क्या AK-47 की गोली को रोक सकती है गैंडे की चमड़ी

Shiv Govind Mishra
Sep 01, 2023

गैंडे की चमड़ी

आपने अक्सर कई लोगों को ये कहते सुना होगा कि गैंडे की चमड़ी से बुलेटप्रूफ जैकेट तैयार होती है.

AK 47 की गोली

लेकिन ऐसा नहीं है. गैंडे की खाल AK 47 की गोली को नहीं रोक सकती.

गैंडे की खाल

तकरीबन 10 से 11 फीट लंबे और 6 फीट तक ऊंचे गैंडे की खाल बहुत ही मोटी होती.

गोली का असर

कई बार गैंडों पर गोली भी कोई असर नहीं होता.

बुलेटप्रूफ जैकेट

रही बात कि गैंडे की स्किन बुलेटप्रूफ होती है तो इसमें बिल्कुल भी हकीकत नहीं है और न ही इसकी खाल से बुलेटप्रूफ जैकेट बनती है.

मिथक

असल में गैंडे की खाल हर चीज से बेअसर होती है. इसी वजह से लोगों के बीच यह मिथक फैला है.

छोटी बुलेट

गैंडे की स्किन बहुत मजबूत होने के साथ ही ये कई लेयर में होती है. करीब 2 इंच मोटी चमड़ी होने के कारण एक छोटी बुलेट इसे भेद नहीं सकती है.

बुलेट

गैंडे पर 2.34, 2.7 और 3 एमएम की बुलेट बेअसर होती है.

AK-47 राइफल

गैंडे पर 2.34, 2.7 और 3 एमएम की बुलेट बेअसर होती है. ऐसे में शिकारी AK-47 राइफल का इस्तेमाल करते हैं.

गोली की स्पीड

इससे 700 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से निकलने वाली गोली से इनका शिकार किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story