Chanakya Niti : वो गंदी आदतें जो आपको गरीब बना देंगी

Zee Rajasthan Web Team
May 07, 2024

गलतियां

ये वो गलतियां है जो बुढ़ापे में परेशान करती हैं, इसलिए इन गलतियों से बचने में ही भलाई है.

नशा

नशा करने की आदत युवाओं को लिए श्राप समान है. ये ना सिर्फ मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बनाती है. बल्कि वक्त की भी बर्बादी करती है.

बर्बादी

ऐसे युवा जिंदगी के इस सुनहरे समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और पीछे रह जाते हैं.

आलस्य

आलस्य किसी युवा स्त्री या पुरुष के लिए सबसे बड़ा दुश्मन है. कोई भी युवा अगर कामयाब होना चाहता है तो फिर इस आलस्य नाम के दुश्मन को खत्म कर

हाथ से निकलता वक्त

काम को कल पर छोड़ने की आदत के चलते वक्त कब बीत जाएगा ये आपको पता भी नहीं चलेगा.

लापरवाही

लापरवाही और आलस्य दोनों के बीच बस थोड़ा सा ही अंतर है, लेकिन दोनों ही आपका भारी नुकसान कर सकते है.

अनुभवी से लें सलाह

किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर किया गया नया काम, गलती से भी बचाता है और सफल भी बनाता है.

काम वासना

गलत संगति में युवा भटककर काम यानि की सेक्स की तरफ आकर्षित होते हैं. जो जीवन को बर्बाद कर सकती है.

फोकस खत्म

ऐसे युवा हमेशा इसी बारे में सोचते रहते हैं. ऐसा करने वाले युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास गलत होता है.

बुरी संगति

बुरी संगति युवाओं को अंदर से खोखला कर देती है. बुरी संगति आपको जीवन के अंधकार की तरफ लेकर जाती है.

बुरे परिणाम

बुरीं संगति जीवन को बर्बाद कर सकती है. ये लोग कभी सफल नहीं होते और जिदंगी गरीबी में ही काट देते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story