छुट्टियां यादगार बनाने के लिए घूमें अलवर की ये जगहें

Sandhya Yadav
May 07, 2024

घूमने लायक कई जगहें

वैसे तो राजस्थान में घूमने लायक कई जगहें हैं लेकिन अलवर जिले की बात ही अलग है.

पर्यटकों की पहली पसंद

पर्यटन की दृष्टि से अलवर बेहद खास है और पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है.

विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

अलवर में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जो देसी ही नहीं, विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं.

लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते

अलवर जिला 52 किला के नाम से भी प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.

ऐतिहासिक स्थलों का दीदार

अलवर जाने वाले लोग बाघ की साईटिंग, हांटेड प्लेस, बोटिंग, वॉच टावर समेत कई ऐतिहासिक स्थलों का दीदार कर सकते हैं.

पहाड़ियां सबका मन मोह लेती

अलवर की खूबसूरत हवेलियां, प्राचीन इमारतें, किले, झरने और हरी भरी पहाड़ियां सबका मन मोह लेती हैं.

कई सैलानी सैर करने के लिए आते

अलवर का सरिस्का बाग अभ्यारण बाघों के लिए पूरे दुनिया में फेमस है. यहां पर अक्टूबर से शुरू हुए पर्यटन सीजन में कई सैलानी सैर करने के लिए आते हैं.

मशहूर चीजें देख सकते

अलवर जाने वाले लोग अजबगढ़, नीलकंठ महादेव, मूसी महारानी की छतरी, भानगढ़ का किला, बाला किला आदि मशहूर चीजें देख सकते हैं.

आराम से पहुंचा जा सकता

अलवर में रेल मार्ग व सड़क मार्ग से होकर आराम से पहुंचा जा सकता है. यह दिल्ली और जयपुर के बीच है.

VIEW ALL

Read Next Story