लड्डू गोपाल को इस तरह लगाएं भोग, बोलें ये मंत्र

Sneha Aggarwal
May 07, 2024

बाल स्वरूप

लोग भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को मंदिर में विराजमान कर पूजा-पाठ करते हैं.

बच्चे की तरह

लड्डू गोपाल की सेवा बिल्कुल एक बच्चे की तरह की जाती है.

सेवा

रोज उन्हें सुबह उठाकर नहलाना होता है. इसके बाद उन्हें दिन और रात भोग लगाया जाता है.

मंत्र का जाप

कहते हैं कि लड्डू गोपाल को भोग लगाते हुए मंत्र का जाप करना चाहिए.

अधूरा भोग

माना जाता है कि मंत्र का जाप ना करने से भोग अधूरा लगता है. कहते हैं कि इस मंत्र का जाप करने से भगवान श्रीकृष्ण खुश होते हैं.

शुभ

लड्डू गोपाल को रोजाना तीन बार भोग लगाना चाहिए. साथ ही मंत्र का जाप करना चाहिए. ये काफी शुभ होता है.

पॉवर

कहते हैं कि इस मंत्र में इतनी पॉवर है कि भगवान खुश होकर भोग ग्रहण करते हैं.

मंत्र

लड्डू गोपाल को भोग लगाते हुए 'त्वदीयं वस्तु गोविंद तुभ्यमेव समर्पये. गृहाणे सम्मुखो भूत्वा प्रसीदा परमेश्वर' मंत्र का जाप करें.

मतलब

इस मंत्र का मतलब है हे कृष्ण मेरे पास दो भी है, वह सब आपका है. भगवान मैं उसी का भोग लगता हूं. आप इसे ग्रहण करें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story