लाइफ

चाणक्य कहते हैं कि ये बाते लाइफ में भूलकर भी किसी से नहीं कहनी चाहिए. इससे आपकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है.

Sneha Aggarwal
May 15, 2023

बुद्धिमान शख्स

आचार्य चाणक्य ने कहा कि बुद्धिमान लोगों को अपने जीवन की कुछ बाते हमेशा छिपाकर रखनी चाहिए.

धर्म या कर्तव्य

चाणक्य ने कहा कि अपने धर्म या कर्तव्य के बारे में किसी से कुछ भी कहना नहीं चाहिए.

चुपचाप हो पालन

इन बातों का केवल चुपचाप अपनी लाइफ में पालन करना चाहिए.

संभोग

चाणक्य का कहना है कि संभोग के बारे में किसी से कुछ कहना अश्लीलता और असभ्यता है.

गुप्त रखने की बात

चाणक्य कहते हैं कि संभोग एकांत में करना और गुप्त रखना चाहिए.

घर की कमियां

किसी को भी अपनी घर की कमी के बारे में किसी दूसरे शख्स को नहीं बतानी चाहिए.

हर घर में कमी

चाणक्य कहते हैं कि कमी हर घर में होती है, उसे किसी को बताना मूर्खता है.

गलत भोजन

चाणक्य ने कहा कि अगर आप भूलवश कोई ऐसी चीज खा लेते हैं, जिसकी इजाजत आपको समाज या धर्म नहीं देता है. उसके बारे में भी किसी से कुछ नहीं कहना चाहिए.

सुनी हुई बुरी बात

यदि आप कभी कोई गलत बात सुन लेते हैं, तो वो बाते भी किसी नहीं कहनी चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि कोई गलत बात सुनने के बाद उसे हजम कर लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story