आपने देखा होगा कि कभी-कभी गलती से कोहनी से कोई चीज टकराने से उसमें अजीब सा करंट लगता है.
Sandhya Yadav
May 15, 2023
जी हां, अगर कभी कोहनी टकराती है तो उसमें दर्द के बजाए करंट लग जाता है.
ऐसा नहीं है कि करंट वाली चीजें सिर्फ कोहनी पर ही महसूस होती हैं. कई बार अन्य अंगों में भी इस तरह की करंट महसूस हो सकती है चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है?
दरअसल जब कोहनी आपकी टकराती है और आपको करंट का एहसास होता है तो यह फनी बोन की वजह से होता है.
मेडिकल फील्ड में फनी बोन को अल्नर नर्व कहते हैं. यह अल्नर नर्व गर्दन-कंधे-कलाई से रिंग फिंगर पर खत्म होती है.
बता दें कि यह अल्नर नर्व ही शरीर में डाकिए का काम करती है.
अल्नर नर्व के जरिए दिमाग को मिलने वाले संदेश को शरीर के बाकी अंगों तक पहुंचाया जाता है.
वैसे तो यह अल्नर नर्व जहां जहां से गुजरती है, वहां का हिस्सा खाल हड्डी या फिर दोनों के बीच में सुरक्षित रहता है.
शरीर के अंगों में ज्यादा मांस होता है. वहां पर इस नर्व पर होने वाली टक्कर आपको करंट का एहसास नहीं देती है.