वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ अगर ताल-मेल बैठ जाए तो समझ लीजिए जीवन स्वर्ग बन जाता है लेकिन..
Zee Rajasthan Web Team
Aug 23, 2024
आचार्य चाणक्य
अगर जीवन साथी के साथ तालमेल नहीं बैठ पाता है तो जीवन नर्क भी बन सकता है.
चाणक्य नीति के पाठ
आपको बताते हैं आचार्य चाणक्य की वो सलाह जिसे मानकर आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रह सकता है.
चाणक्य नीति सिद्धांत
वैवाहिक जीवन को 'चकल्लस'(हंसी मजाक या हास-परिहास) बनाने के लिए संभव हो अपने पार्टनर को आप दोस्त की तरह ट्रीट कर सकते हैं.
चाणक्य नीति शास्त्र
वैवाहिक जीवन में काम में इतने भी ना उलझ जाएं कि आप आपस में एक दूसरे को समय नहीं दे सकें. अपने जीवनसाथी को पूरा समय दे.
चाणक्य नीति मोटिवेशन
वैवाहिक जीवन में अपने पार्टनर का हमेशा सम्मान करें और उन्हें खासकर दूसरों के सामने नीचा दिखाने से बचें.
चाणक्य नीति सलाह
वैवाहिक जीवन में पति और पत्नी दोनों ही धैर्य बनाकर चलें. अगर किसी बात पर झगड़ा होता है तो किसी तीसरे से सलाह लेने की बजाए आपस में चर्चा कर बात को खत्म करें.
सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए क्या करें
वैवाहिक जीवन में विचारों का मैच होना जरूरी है अगर किसी मामले में मतभेद की स्थिति बन रही है तो 'ना तेरा ना मेरा' वाला रूल अपनाते हुए अलग निर्णय लें.
अहंकार नहीं करें
पति-पत्नी दोनों को ही अहंकार नहीं करना चाहिए. अहम दिखाने पर लड़ाई की स्थिति बन सकती है.
Disclaimer
हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती है.