Chanakya Niti: इन लोगों के पास कभी नहीं हो पाता है पैसा, हमेशा रहते हैं गरीब

Sneha Aggarwal
May 29, 2023

टिकता

चाणक्य ने अपनी एक नीति में कहा कि कुछ लोगों के पास पैसा कभी नहीं टिकता है.

गंदा

चाणक्य नीति के अनुसार, जो इंसान गंदा रहता है और गंदे कपड़े पहनता है, उनके पास कभी पैसा नहीं रहता है.

गंदगी

चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों के दांतों में हमेशा गंदगी रहती है, उनके पास भी कभी धन नहीं टिकता है.

भुक्खड़

जो इंसान भुक्खड़ होता यानी पूरा दिन खाना-खाना करता रहता है. उसके पास कभी धन नहीं रहता है.

सोए

जो लोग सूरज के निकलने से सूरज के डूबने तक सोए रहते हैं, उनके पास पैसा नहीं रहता है.

पैसा

चाणक्य कहते हैं कि ये लोग कितने भी बड़े आदमी क्यों ना हो उनके पास कभी पैसा पास नहीं आता है.

लक्ष्मी

चाणक्य ने कहा कि लक्ष्मी को आलसी और गंदगी अच्छी नहीं लगती है.

अमीर

जो लोग इस तरह रहते हैं वे कभी अमीर नहीं बन सकते हैं.

दोस्त

उन्होंने कहा कि शख्स की अपनी लाइफ में उसका सबसे अच्छा दोस्त पैसा ही होता है.

संकट

क्योंकि पैसा संकट में सबसे पहले काम आता है.

Note

यह सभी बातें सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. ZEE Media इनकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story