इस आसान ट्रिक से चंद मिनटों में कूलर से भगाएं बदबू

Sneha Aggarwal
May 30, 2023

सफाई

गर्मी आते ही घरों में कूलरों की सफाई शुरू हो जाती है.

बीमारियां

अगर इसकी सफाई ना की जाएं, तो कई बीमारियां जकड़ सकती हैं.

तरीका

इसी के चलते कूलर को साफ करने का सही तरीका भी मालूम होना जरूरी है.

ट्रिक

वहीं, अगर आप अपने कूलर से बदबू को भगाना चाहते हैं, तो इस आसान सी ट्रिक के बारे में जान लें.

बैक्टीरिया

कूलर में पानी लगातार भर रहने से इसमें बैक्टीरिया पनप जाते हैं.

बदबू

वहीं, पानी में गंदगी जमा होने से थोड़े टाइम में पानी में बदबू आने लगती है.

हफ्ते

कूलर का पानी हर हफ्ते में बदलना चाहिए.

15 दिन

हर 15 दिन में कूलर को अंदर से साफ करना चाहिए.

पार्ट्स

पानी के साथ ही कूलर के सभी पार्ट्स को सही से साफ करना चाहिए.

जंग

इस उपाए से कूलर में पनप रही फंगस के साथ जमी जंग भी साफ रहती है.

बीमारियों से छुटकारा

कूलर की साफ-सफाई रखने से आप कई तरह की बीमारियों से बचें रहेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story