Chanakya Niti : वो तीन बुरे काम जो स्त्री हो या पुरुष दोनों को बर्बाद कर सकते हैं

Zee Rajasthan Web Team
Jul 25, 2024

Acharya Chanakya

आचार्य चाणक्य महान कूटनीतिज्ञ थे. चाणक्य नीति को अच्छी तरह से पढ़ने और फिर अपने जीवन में उतारने वाले स्त्री पुरुष हमेशा कामयाब रहते हैं.

Niti Shastra

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में बताया है कि कुछ काम कभी नहीं करने चाहिए. स्त्री और पुरुष दोनों पर ही ये नियम लागू होता है.

Poverty

ऐसा नहीं करने पर घर से कुल का नाश होता है और दरिद्रता आती है.

Disrespect

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी घमंड में आकर कमजोर लोगों का अनादर ना करें.

नीति शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने पर लक्ष्मी जी घर से चली जाती है और दरिद्रता का घर में वास हो जाता है.

Respect For Women

घर की महिलाओं सम्मान जरूरी है, जिस घर में स्त्री सम्मानित नहीं होती वही से लक्ष्मी से चली जाती है और कुल का नाथ होता है.

घर की बुजुर्ग महिलाओं का अनादर करने पर एक स्त्री भी घोर पाप की भागी बन जाती है और जीवन पर मृत्युतुल्य कष्ट भोगती है.

Appreciate Hard Work

नीति शास्त्र में बताया गया है कि जो भी लोग मेहनती लोगों का अनादर करते हैं तो वो कभी सफल नहीं हो सकते है.

ऐसे लोग अगर कुछ वक्त के लिए सफलता का स्वाद चख भी लें तो ये ऊंचाई ज्यादा वक्त तक नहीं रहती है. ऐसे लोगों को अर्श से फर्श तक आने में वक्त नहीं लगता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story