Chanakya Niti: हर पति को समझने चाहिए असंतुष्ट महिलाओं के ये इशारे

Sneha Aggarwal
Jun 11, 2023

जीवन में अपनाना

लगभग सभी लोग चाणक्य नीति के बारे में जानते हैं और उनकी कही गई बातों को जीवन में अपनाते भी हैं.

शादीशुदा जीवन

चाणक्य ने अपनी नीतियों में शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाने के लिए भी कई बातें लिखी हैं.

जानकारी

कई बार ऐसा होता है कि पत्नी अपने पति के खुश नहीं होती है, इसके जानकारी उनके पति को नहीं होती हैं.

इशारे

जानें जब पत्नियां ना खुश या असंतुष्ट होती हैं, तो वो क्या-क्या इशारे करती हैं.

संतुष्ट

इन इशारों को समझकर कोई भी पति अपनी पत्नी को संतुष्ट कर सकता है.

नाराजगी

अपनी पत्नी की नाराजगी को दूर करने के लिए चाणक्य की इन बातों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

खुश

कहा जाता है कि महिलाएं बहुत बात करती हैं. इसी के चलते जब पत्नी बहुत खुश होती हैं, तो बहुत सारी बाते करती हैं.

कम बोलना

वहीं, कभी आपकी पत्नी कम बोलने लगे, तो समझ जाएं कि वो आपसे असंतुष्ट है यानी वो आपसे नाराज है.

कम बात करना

कम बात करना पत्नी का एक इशारा होता है कि वो आपसे नाखुश है.

झगड़ा

अगर आपकी पत्नी आपसे झुंझलाने लगे और हर बात पर झगड़ा करने लगे, तो समझ जाएं कि वो असंतुष्ट है.

हर बात का ध्यान

पत्नियों के लिए कहा जाता है कि वो अपनी पति की हर बात का ख्याल रखती है.

अपने बारे में सोचे

वहीं, अगर ऐसे में आपकी पत्नी आपसे दूरी बनाने लगे या आपको लगे कि वो केवल अपने बारे में सोच रही हैं, तो समझ जाएं वो नाराज है.

बात

ऐसा लगने पर आपको अपनी पत्नी से तसल्ली से बात करनी चाहिए और उसकी परेशानी को समझना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story