इसका संबंध

अल नीनो और ला नीना शब्द का संदर्भ प्रशांत महासागर की समुद्री सतह के तापमान में समय-समय पर होने वाले बदलावों से है.

Tarun Chaturevedi
Jun 11, 2023

क्या है ये

ऊष्ण कटिबंधीय प्रशांत के भूमध्यीय क्षेत्र में समुद्र का तापमान और वायुमंडलीय परिस्थितियों में आये बदलाव के लिए जिम्मेदार समुद्री घटना को अल नीनो कहते हैं.

हर साल नहीं आता ये

राहत की बात ये है कि ये दोनों ही हालात हर साल नहीं, बल्कि 3 से 7 साल में दिखते हैं,

तापमान पर असर

समुद्र की सतह का तापमान बढ़ने से समुद्री जीव-जंतुओं पर इसका बुरा असर पड़ता है. मछलियां और दूसरे पानी में रहने वाले जीव औसत आयु पूरी करने से पहले ही मरने लगते हैं.

बारिश का जोखिम

अल नीनो लौट आया है. इससे तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि हो सकती है. भारी बारिश का जोखिम बढ़ सकता है. कुछ इलाकों में सूखा खत्म हो सकता है, तो कई जगहों पर सूखा आ सकता है

इन सबकी संभावना

अल नीनो कई तरह के प्रभाव पैदा कर सकता है. मसलन, मूसलाधार बारिश का जोखिम और दुनिया के कुछ खास क्षेत्रों में सूखे की आशंका बढ़ा सकता है.

ये है क्या

जलवायु से जुड़ा यह पैटर्न औसतन हर दो से सात साल पर आता है. स्पैनिश भाषा में अल नीनो का मतलब होता है, लिटिल बॉय यानी छोटा लड़का

बड़ा असर

अल नीनो का सबसे मजबूत असर 2015-16 में दिखा था, जब ऑस्ट्रेलिया की ग्रेट बैरियर रीफ के करीब एक तिहाई प्रवाल मर गए.

बेमौसम बारिश

इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ने चेतावनी दी थी कि अल नीनो के कारण देश में गर्म और शुष्क दिनों में इजाफा होगा.भारत के राजस्थान, एमपी, यूपी में बेमौसम बारिश देखने को मिल रही है.

VIEW ALL

Read Next Story