क्या जानवारों में भी ब्लड ग्रुप होते हैं?

Sneha Aggarwal
Jun 11, 2023

फायदेमंद

ब्लड डोनेट करना एक नेक काम के साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.

नया जीवन

ब्लड डोनेट करके आप किसी इंसान को एक नया जीवन दे सकते हैं.

ब्लड ग्रुप

इंसानों के ब्लड ग्रुप के बारे में तो हर कोई जानता है.

जानवरों के ब्लड ग्रुप

लेकिन क्या आपको पता है इंसानों की तरह जानवरों में भी ब्लड ग्रुप पाए जाते हैं.

कुत्ता

कुत्तों में लगभग 12 तरह के ब्लड ग्रुप होते हैं.

बिल्ली

इसके अलावा बिल्लियों में 3 तरह के ब्लड ग्रुप पाए जाते हैं.

ब्लड बैंक

इसके साथ ही इनके ब्लड का भी ब्लड बैंक होता है.

पेट्स ब्लड बैंक

दुनिया के कई देशों में 'पेट्स ब्लड बैंक' भी हैं.

तनुवास

तमिलनाडु में भी एक तनुवास पशु ब्लड बैंक बना हुआ है.

जरूरत

यदि कभी किसी बिल्ली या कुत्ते को ब्लड की जरूरत होती है,

खून मंगवाना

तो इस ब्लड बैंक से ही खून मंगवाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story