श्री सांवलिया सेठ मंदिर में बरसा धन, फिर आया करोड़ों का दान

Zee Rajasthan Web Team
Jul 05, 2024

श्रद्धालुओं की भीड़

सांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा रहती है.

मनोकामना लेकर जाते

चित्तौड़गढ़ के मंडपिया स्थित मेवाड़ के श्रीकृष्ण धाम कहे जाने वाले श्री सांवलिया जी मंदिर में लोग अपनी मनोकामना लेकर जाते हैं.

भक्त जमकर दान भी करते

कुछ लोग तो श्री सांवलिया जी सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर भी बताते हैं. मनोकामना पूरी होने पर भक्त जमकर दान भी करते हैं.

जमकर धन वर्षा हुई

श्री कृष्णधाम कहे जाने वाले मंडफिया स्थित भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार में हर बार की तरह इस बार भी जमकर धन वर्षा हुई है.

मंदिर का भंडार खोला गया

श्री सांवलियासेठ की राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल के सीईओ राकेश कुमार और अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में मंदिर का भंडार खोला गया.

पहले राउंड की काउंटिंग में

इसमें भंडार से निकली राशि की पहले राउंड की काउंटिंग में 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपयों की राशि प्राप्त हुई.

दूसरी काउंटिंग शनिवार को

शुक्रवार को अमावस्या होने के कारण मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. इस वजह से भंडारे से निकली राशि की काउंटिंग अगले दिन शनिवार को होगी.

भक्तों का कुनबा बढ़ता जा रहा

गौरतलब है कि दिनों-दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ के भक्तों का कुनबा बढ़ता जा रहा है.

राशि भी बढ़ती जा र

इसी के साथ मंदिर के भंडारे में चढ़ाए जाने वाली राशि भी बढ़ती जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story