बड़े काम की लौंग की भस्म

बुरी नजर से बचने और घर में सकारात्मकता लाने के लिए लौंग की भस्म का प्रयोग किया जाता है. इसके लिए ये दो दिन बहुत शुभ माने गये हैं.

Pragati Awasthi
Sep 11, 2023

शनिवार या रविवार को करें उपाय

शनिवार या रविवार के दिन शाम को 5 लौंग, तीन कपूर और तीन इलाइची से ये प्रयोग किया जाता है.

लौंग की राख का कमाल

इन तीनों को अच्छी तरह से जलाकर इसके धुएं को घर में घुमा दें और इसकी राख को मुख्य द्वार पर डाल दें.

अचूक उपाय

इस राख को पानी में घोलकर मुख्यद्वार पर आप छींटे भी मार सकते हैं. ये दोनों की तरीके बुरी शक्तियों को घर से बाहर रखेंगे.

राहु केतु शांत होंगे

अगर राहु केतु अशुभ प्रभाव दिखा रहे हैं तो शनिवार के दिन लौंग का दान जरूर करें

नर्मदेश्वर शिवलिंग

हो सके तो नर्मदेश्वर शिवलिंग पर लौंग को 21 दिन तक आर्पित करें कुंडली से राहु केतु दोष समाप्त हो जाएगा.

नौकरी पक्की

इंटरव्यू में जाने से पहले मुंह में दो लौंग रखें और अपने इष्ट को याद करें आपकी काबलियत के अनुसार नौकरी पक्की है.

शत्रुओं का नाश

शत्रुओं के विनाश के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का फाट कर 5 लौंग और कपूर को जला दें और माथे पर इस राख को लगा लें.

पैसों की किल्लत दूर

शुक्रवार को मां लक्ष्मी को दो लौंग गुलाब के फूलों के साथ जरूर अर्पित करें तो धन से जुड़ी परेशानी दूर होगी.

मंगलवार उपाय

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करके सरसों का दीपक जलाएं और उसमें दो लौंग डालें. ये उपाय 21 दिन तक करें.

अमावस्या या पूर्णिमा पर हवन

अमावस्या या पूर्णिमा के दिन कपूर और 21 लौंग से मां लक्ष्मी का हवन करें, जिससे उधार में दिया धन वापस मिल जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story