वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की दिशा और घर के किस कोने में क्या रखा जाए इसके लिए कई नियम बताये गये हैं.
Pragati Awasthi
Sep 11, 2023
सुख समृद्धि के लिए वास्तु नियम
जिन घरों में वास्तु के नियमों का पालन होता है वहां हमेशा सुख शांति रहती है और समृद्धि भी बनी रहती है.
कैंची हटा दें
घर के मंदिर में कभी भी कैंची को जगह नहीं देनी चाहिए. ये क्लेश का कारण बन सकती है.
मंदिर ऊर्जा का स्त्रोत
वास्तुशास्त में मंदिर से ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार पूरे घर में होने के बारे में बताया गया है. ऐसे में मंदिर में कभी भी नुकीली चीजों को ना रखें.
सुई धागा भी हटा दें
घर के मंदिर में रखी गयी कोई भी नुकीली चीज मंदिर के आध्यात्मिक वातावरण को बाधित कर सकती है.
ये ना रखें पूजाघर में
घर के मंदिर में रोज ही आप दीपक जलाने के लिए माचिस का प्रयोग करते होंगे, लेकिन प्रयोग के बाद इसे पूजा घर में ना रखें.
माचिस हटा दें
कोई भी ज्वलनशील चीज मंदिर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो घर के मंदिर के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है.
टूटी मूर्ति या तस्वीर कभी नहीं
घर के मंदिर में कभी भी कोई टूटी मूर्ति या तस्वीर नहीं रखें. खंडित मूर्ति की पूजा से फल की प्राप्ति नहीं होती है.
सूखे फूल-पत्ते
सूखे फूल-पत्ते कभी भी मंदिर में ना रखें, ये भी आपके मंदिर में भगवान के प्रति आपकी आस्था को दर्शाते हैं जो हमेशा स्वच्छ और होनी चाहिए.
उग्र देवी देवता
घर के मंदिर में उग्र देवी देवताओं को दिखाती मूर्ति या तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए.
अगूठें से बड़ा शिवलिंग
कभी भी अगूठें से बड़ा शिवलिंग घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए. 9 अंगुल से बड़ी कोई भी मूर्ति घर में नहीं होनी चाहिए.
नटराज की मूर्ति
नटराज की मूर्ति को भी कभी घर में ना लगाए. ये गृह क्लेश का कारण बन सकती है.
लक्ष्मी जी की खड़ी मूर्ति
लक्ष्मी जी की खड़ी मूर्ति को घर के मंदिर में ना रखें, हमेशा ऐसी मूर्ति या तस्वीर लें जिसमें मां लक्ष्मी कमल पर विराजमान हो.
पंचमुखी हनुमान जी
पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को भी कभी घर के मंदिर में ना लगाएं.हालांकि ये आपकी समृद्धि का कारक बन सकती है, लेकिन इससे घर में मानसिक अशांति आती है
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)