कई गुणों का भंडार है कस्टर्ड एप्पल, होंगे ये अनोखे फायदे

Tarun Chaturevedi
Oct 21, 2023

काफी खास है ये

सर्दियों का यह मौसमी फल काफी खास है, इसमें कई चमत्कारिक गुण हैं, जो आपको हेल्दी रखेंगे.

ये फल कॉपर और डाइट्री फाइबर से भरपूर होता है

पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक

कब्ज होता है दूर

इसमें मौजूद मैग्नीशियम अपच संबंधी समस्याओं को ठीक करने और कब्ज को रोकने में मदद करता है.

दिल को रखता है स्वस्थ

शरीफा मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरपूर होता है जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं

एंटी ऐजिंग है

शरीफा एंटी ऐजिंग होता है, जो बालों को हेल्दी बनाता है, साथ ही स्कीन पर निखार भी लाता है.

प्रभावी उपचार है

शरीफे का गूदा अल्सर और फोड़े के इलाज के लिए एक प्रभावी उपचार है

यहां आसानी से मिल जाता है

ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी उपलब्धता भी काफी सरल है, आसानी से मिल जाता है, लेकिन शहरों यही फल काफी कीमती हो जाता है.

कारगर है

फल की बाहरी त्वचा मसूड़ों के दर्द और दांतों की सड़न को रोकने में कारगर है.

VIEW ALL

Read Next Story