इस मंदिर में रहते हैं 20 हजार से अधिक चूहे, सैकड़ों साल पुरान है इतिहास

Tarun Chaturevedi
Oct 21, 2023

करणी माता

चूहों वाली माता या करणी माता के नाम से मशहूर ये मन्दिर तक़रीबन पांच सौ साल पुराना है

चूहों का रहस्य

करणी माता के मंदिर में हर जगह चूहे घुमते हुए नज़र आते हैं.

पहला हक चूहों का

मंदिर में बनने वाले प्रसाद का भोग माता को लगाने के बाद पहला हक इन चूहों का माना जाता है

वंशज चारण

पूरे मंदिर की व्यवस्था सम्भालने वाले माता के वंशज चारण कहलाते हैं और सारी व्यवस्था वो ही देखते हैं.

यहां जिस मक़सद से जो भक्त आता है,माता उसकी हर कामना पूरी करती है.

बीमारी खत्म की थी

जब देश में प्लेग जैसी बीमारी फैली और उसके साथ अकाल का सामना करना पड़ा तो करणी माता ने अपने प्रताप से प्लेग नाम की बीमारी का नाश किया.

मंदिर की खासियत है कि यहां 20 हजार से भी ज्यादा चूहे रहते हैं

करणी माता मंदिर का निर्माण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने 20 वी शताब्दी में करवाया था

चूहों को करणी माता के पुत्रों का अवतार माना जाता है.

भव्य मेला लगता है

नवरात्रि के दौरान करणी माता मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story