गोल्ड फिश है सिंबल ऑफ गुड लक, चमक उठेंगे सितारे

Tarun Chaturevedi
Oct 21, 2023

उम्र

बहुत कम लोग जानते हैं कि गोल्ड फिश असल में 30 साल तक जीवित रह सकती है.

एक्वेरियम

बड़े एक्वेरियम या मुक्त जल में रखा जाए तो 25 सेमी तक बढ़ सकती है

मान्यताओं के अनुसार गोल्ड फिश को घर में रखना गुडलक माना जाता है.

सजावट

घरों को सजाने के लिए लोग तरह-तरह के एक्वेरियम (Aquarium) रखना पसंद करते हैं

डिमांड

इस मछली की डिमांड भारत में काफी है. देश भर में कई लोग गोल्ड फिश की फार्मिंग करके शानदार कमाई कर रहे हैं.

इनकम

गोल्ड फिश की फार्मिंग को शुरू करने के लिए करीब 1 लाख रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक जरूरत पड़ सकती है.

इंडिया में गोल्ड फिश का बिजनेस बहुत ही तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है.

कीमत

अभी मार्केट में एक गोल्ड फिश का रेट 2500 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है.

जगह और पानी

गोल्ड फिश का पालन करने के लिए बहुत ज्यादा जगह और पानी की जरूरत नहीं पड़ती है. आप कमरे में भी गोल्ड फिश का पालन कर सकते हैं.

आप गोल्ड फिश बेचकर लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story