इस दिन काटे नाखून मिलेगी बड़े बड़े कर्जों से मुक्ति
Anamika Mishra
Oct 08, 2023
नाखून
अक्सर जब भी हम नाखून काटने बैठते है तो कोई न कोई रोक देता है और कहता है कि आज नाखून मत काटो वरना बुरा हो जाएगा.
मां लक्ष्मी
हिंदू धर्म में माना जाता है कि अगर सही दिन और समय पर नाखून नहीं काटे जाते तो मां लक्ष्मी गुस्सा हो जाती है. और घर में अकलक्ष्मी का वास हो जाता है.
सोमवार
नाखून काटने के लिए अच्छा माना जाता है. इस दिन जो लोग नाखून काटते हैं उनको तमोगुण से मुक्ति मिल जाती है.
मंगलवार
हनुमानजी का दिन होने से इस दिन नाखून काटने से मना करते है.जो लोग व्रत रखते हैं उनको नाखून भूलकर भी नहीं काटने चाहिए. वैसे इस दिन नाखून काटने से कर्ज खत्म होता है
बुधवार
इस दिन नाखून काटने पर आर्थिक लाभ, करियर में तरक्की मिलती है.
गुरुवार
इस दिन नाखून काटने की मनाही होती है. क्योंकि भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं और सत्व गुण बढ़ता है.
शुक्रवार
यह दिन नाखून काटने से मां महालक्ष्मी खुश होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं. साथ ही रिश्तों में भी मजबूती आती है.
शनिवार
शनिवार को नाखून काटने की मनाही होती है. माना जाता है कि इस दिन अगर नाखून काटे पर शनिदेव नाराज हो जाते हैं. उसे शारीरिक और मानसिक कष्ट सहना पड़ सकता है
रविवार
रविवार को नाखून काटने से आत्मविश्वास कम होता है.कहा जाता है कि ऐसा करने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब नहीं होता बल्कि काम भी बिगड़ने लगते हैं.