धनलाभ

गुलाब के फूल में कपूरा का टुकड़ा रखें. शाम के समय फूल देवी दुर्गा को चढ़ा दें और कपूर को चला दें. 43 दिन तक ये उपाय करना होता है,जिसे नवरात्र के दिन से शुरू करना चाहिए

Pragati Awasthi
Oct 09, 2023

43 दिन तक

43 दिन तक ये उपाय करना होता है,जिसे नवरात्र के दिन से शुरू करना चाहिए

वास्तुदोष

अगर घर में वास्तुदोष है तो जिस स्थान पर ऐसा है वहां पर कपूर की 2 टिकियां रखें, जब कपूर गल जाएं तो फिर से से बदल दें.

भाग्य का मिलेगा साथ

कपूर के तेल और चमेली के तेल की कुछ बूंदे पानी में डालकर इस पानी से नहाने पर राहु-केतु और शनि दोष से मुक्ति मिल सकती है, लेकिन ऐसा सिर्फ शनिवार को करें.

वैवाहिक सुख

पत्नी अपने पति के तकिए के नीचे सिंदूर की एक पुड़िया रखें और पति अपनी पत्नी के तकिए के नीचे कपूर की 2 टिकियां रखें. सुबह सिंदूर को कहीं दूर फेंक दें और कपूर को बैडरूम में जला दें

बैडरूम में 2 कपूर

बैडरूम में 2 कपूर की टिकियां किसी कोने में रख दें, जब ये गल कर समाप्त हो जाएं तो दूसरी टिकियां रखें.

बनेंगे धनवान

चांदी की कटोरी में रात को कपूर और लौंग जला लें, ऐसा रोज करने पर तिजोरी हमेशा बनी रहेगी.

शादी होगी जल्दी

36 लौंग और 6 कपूर साथ ही हल्दी और चावल मां दुर्गा को आहूत कर दें, जल्द ही शादी हो जाएगी.

मोक्ष

रोजाना सुबह शाम कपूर जलाने से देवी देवाताओं से अक्षय पुण्य प्राप्त किया जा सकता है. इससे मोक्ष की प्राप्ति का रास्ता साफ होता है.

कुंडली के दोष

राहु-केतु या फिर पितृदोष को भी कपूर को सुबह-शाम और फिर रात में तीन बार घी के साथ जलाने पर फायदा होता है. साथ ही बाथरूम में भी कपूर की कुछ टिकियां रखें.

हनुमान चालीसा का पाठ

हनुमान चालीसा का पाठ कर फिर कपूर जलाने से अचानक होने वाले हादसों से बचा जा सकता है.

सोने से पहले जलाएं

सोने से पहले रात में कपूर जलाकर ही सोना चाहिए तभी ये उपाय काम करता है.

सकारात्मकता

घर में सुबह शाम कपूर को घी में भिगाकर जलाने से नकारात्मकता का नाश होता है और सुख शांति बनी रहती है. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story