ब्रह्म मुहूर्त मेें दर्शन

दिवाली के सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में लक्ष्मीजी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर लेनी चाहिए.

Pragati Awasthi
Oct 09, 2023

कमलगट्टे की माला अनिवार्य

मां लक्ष्मी पूजन में गन्ना, कमल पुष्प, कमल गट्टे, नागकेसर, आंवला और खीर का प्रयोग होने से धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त होता है.

फूलों का रखें ध्यान

मां लक्ष्मी के पूजन में कुछ नागकेसर, कमल और लाल वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें तो धन प्राप्ति सुगम हो जाएगी.

सुहागिन को खिलाए खाना

दिवाली के दिन किसी युवा सुहागन स्त्री को घर बुलाकर भोजन कराकर मिठाई और वस्त्र देने चाहिए.

चने की दाल

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को चने की दाल अर्पित करने के बाद इसे पीपल के पेड़ में चढ़ा देना चाहिए ताकि भाग्य साथ दें.

फिटकरी का बड़ा टुकड़ा

बाधाओं के नाश के लिए दीपावली की रात कार्यस्थल पर फिटकरी का बड़ा टुकड़ा उतार कर चौराहे पर फेंक दे.

मां लक्ष्मी के चरणों का अभिषेक

दीवाली के दिन गन्ने के रस के साथ ही दूध शहद से मां लक्ष्मी के चरणों का अभिषेक करने से साल भर धनप्राप्ति होती है.

दान करें

किसी गरीब या अपंग को दीवाली के दिन भोजन जरूर खिलाए और हो सके तो कपड़ा दान करें.

वटवृक्ष का पौधा

दीवाली के दिन अगर किसी वटवृक्ष के नीचे कोई पौधा उगता दिखे जो वट का ही हिस्सा है तो उसे अपने घर के गलमे लगा लें ये धन लगातर होती रहेगी.

नोट

ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story