देव आनंद के जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से

देव आनंद के आज भी लाखों दीवाने हैं. 26 सितंबर 1923 को जन्में देव साहब के जन्मदिन के मौके पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.

Anuj Kumar
Sep 26, 2023

देव आनंद की कहानी

देव आनंद का जन्म पंजाब में हुआ था. देव के घर वाले उन्हें चीरू कहकर बुलाते थे.

देव आनंद का असली नाम

देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिशोरिमल आनंद है लेकिन उन्हें बॉलीवुड में सिर्फ देव आनंद के नाम से ही जाना जाता था.

देव आनंद बने डीडी

धरम देव आनंद के नाम से जन्मे अभिनेता को स्कूल में उनके साथी प्यार से डीडी कहकर बुलाते थे.

देव आनंद की नेवी में जाने की कोशिश

लाहौर गवर्नमेंट कॉलेज से कला स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद, देव आनंद ने रॉयल इंडियन नेवी में प्रवेश पाने का असफल प्रयास किया.

देव आनंद की हॉलीवुड फिल्म

कम ही लोग जानते हैं कि देव आनंद ने हॉलीवुड फिल्म द एविल विदइन में काम किया था.

देव आनंद की पहली कार

देव आनंद की पहली कार हिलमैन मिनक्स थी, जिसे उन्होंने विद्या के पारिश्रमिक से अर्जित धन से खरीदा था.

देव आनंद का वेतन 85 रुपये

देव आनंद ने घर चलाने के लिए 85 रुपये के मामूली वेतन पर एक अकाउंटेंसी फर्म में क्लर्क के रूप में काम किया.

देव आनंद का अंदाज

देव आनंद डायलॉग डिलीवरी और एक तरफ झुक कर चलने का उनका खास अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता था.

देव आनंद ने लगाई जान की बाजी

फिल्म विद्या की शूटिंग के दौरान सुरैया पानी में डूब रही थीं और देव साहब ने अपनी जान पर खेल कर उन्हें बचाया था.

देव आनंद के अधूरे इश्क

देव आनंद के अधूरे इश्क की कहानी भी उनकी तरह ही रोमांटिक है. उनका पहला प्यार सुरैया थीं.

देव आनंद पर मरती थी लड़कियां

देव साहब पर काले कपड़े पहन कर बाहर निकलना बैन था. उन्हें काले कपड़ों में देखने के लिए लड़कियां अपनी छतों से कूद जाया करती थीं.

फिल्म इंडस्ट्री में देव आनंद का सिक्का

60 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर देव आनंद का सिक्का चलता था.

अभिनेता देव आनंद के दीवाने

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद को गुजरे हुए भले ही एक दशक बीत गया है, लेकिन उनके अंदाज और अभिनय के लोग आज भी कायल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story