देवशयनी एकादशी पर आज शाम तक कर लें ये उपाय, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
Zee Rajasthan Web Team
Jul 17, 2024
ऐसे करें अभिषेक
देवशयनी एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक जरूर करें.
घी का दीपक
शाम को तुलसी माता के सामने घी का दीपक जरूर जला लें और मनोकामना कहें.
भोग लगाना ना भूलें
अगर घर में लड्डू गोपाल हैं तो रात को शयन से पहले खीर, पीले फल और पीले रंगी मिठाई का भोग जरूर लगा दें.
सिर्फ श्रृंगार करें जल अर्पित ना करें
आज के दिन अगर तुलसी माता को जल अर्पित ना करें, ऐसे करने पर तुलसी मां नाराज हो सकती हैं.
लक्ष्मी जी की भी पूजा
श्रीहरि विष्णु के साथ अगर माता लक्ष्मी की पूजा की जाएं तो निश्चित ही धनलाभ होता है.
पीपल या केले के पेड़ की पूजा
घर के पास अगर पीपल या केले का पेड़ हैं तो उस पर हल्दी मिला जल अर्पित करें.
विष्णु जी के 100 नाम
श्रीविष्णु को प्रसन्न करने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें.
पूजन की सही विधि
पंचोपचार या षोडषोपचार विधिवत पूजन से श्री विष्णु की पूजा करने से आज आनंद की प्राप्ति होती है.
श्रीविष्णु के बीज मंत्रों का पाठ करें
हरिशयन मंत्र : सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जमत्सुप्तं भवेदिदम्। विबुद्दे त्वयि बुद्धं च जगत्सर्व चराचरम्।
देवशयनी एकादशी संकल्प मंत्र
सत्यस्थ: सत्यसंकल्प: सत्यवित् सत्यदस्तथा। धर्मो धर्मी च कर्मी च सर्वकर्मविवर्जित:।।
कर्मकर्ता च कर्मैव क्रिया कार्यं तथैव च। श्रीपतिर्नृपति: श्रीमान् सर्वस्यपतिरूर्जित:।।