देवशयनी एकादशी

आज पूरे देश में देवशयनी एकादशी मनाई जा रही है. आज के दिन विधि विधान से पूजन कर मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Sandhya Yadav
Jun 29, 2023

अक्षय पुण्य की प्राप्ति

मान्यता है कि आज के दिन दान पुण्य करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आज से ही भगवान श्री विष्णु शयनकाल शुरू होता है.

कृपा बरसेगी

विष्णु एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए हम आपको कुछ सामग्री बताते हैं, जिनसे प्रभु प्रसन्न होते हैं और कृपा बरसाते हैं.

खीर

श्री हरि भगवान विष्णु को खीर का भोग बेहद पसंद है. यह कई प्रकार से बनाई जाती है.

पुष्प

भगवान विष्णु को कमल, जूही, पारिजात, अगस्त्य, मालती, वैजयंती और केवड़ा के फूल अर्पित करने से प्रभु प्रसन्न होते हैं.

सूजी का हलवा

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को सूजी का हलवा अर्पित किया जाता है.

पंचामृत

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा पाठ करने के बाद तुलसीकृत,जलामृत या फिर पंचामृत अवश्य चढ़ाना चाहिए.

तुलसी का पत्ता

भगवान विष्णु के नैवेद्य में तुलसी का पत्ता चढ़ाना अनिवार्य माना जाता है. इससे प्रभु काफी प्रसन्न होते हैं.

केला

केला भगवान विष्णु को केला बहुत प्रिय है. उनके नैवेद्य में केला होना विशेष कृपा दिलवाता है.

श्रीफल

भगवान विष्णु को श्रीफल चढ़ाने से लक्ष्मीपति प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं.

चंदन और गोरोचन

भगवान विष्णु को चंदन और गोरोचन दोनों ही काफी प्रिय हैं. गोरोचन गाय के शरीर से प्राप्त होता है, वहीं, चंदन की लकड़ी आती है.

अक्षत

अक्षत भगवान विष्णु की पूजा करते समय उनके मस्तक पर अक्षत लगाते हैं और उसका भात बनाकर उन्हें अर्पित किया जाता है.

तिल

मान्यता है कि भगवान विष्णु के शरीर से ही काले और सफेद तिल पर उत्पन्न हुए थे. ऐसे में प्रभु को आज के दिन दोनों का अर्पण करना शुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story