हिंदू धर्म में नाग पंचमी का त्योहार काफी महत्व रखता है. इस दिन सभी हिंदू नाग देवता की पूजा करते हैं. साथ ही इस दिन गुड़िया भी पीटी जाती है.
पूजा का मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक, साल 2024 में नाग पंचमी 9 अगस्त को मनाई जाएगी. पूजा का मुहूर्त सुबह 5.47 से लेकर 8.27 तक रहेगा.
पुरानी प्रथा
नाग पंचमी के दिन कई जगहों पर गुड़िया पीटने का भी रिवाज है. यह प्रथा पुराने समय से चली आ रही है और इसकी कहानी भाई-बहन से जुड़ी है.
नाग देवता को दूध
एक कथा के अनुसार, एक बच्चा हर रोज मंदिर जाता था और नाग देवता को दूध पिलाता था. एक बार वह अपनी बहन के साथ मंदिर पहुंचा.
बहन ने मार दिया सांप
सांप अपना प्यार जताने के लिए उस बच्चे के पैर से लिपट गया तो बहन ने डर के मारे उसे मार दिया.
लड़की को सजा
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि सांप नाग देवता का रूप होते हैं और उस लड़की को सजा मिलनी चाहिए. हालांकि लड़की की जगह गुड़िया को पीटा गया था, तभी से इस प्रथा की शुरुआत हुई.
क्या न करें
नाग पंचमी के दिन भूलकर भी जमीन की खुदाई नहीं करें. जहां सांप के बिल हों, वहां तो बिलकुल नहीं. साथ ही सांपों को जरा भी परेशान नहीं करें.
रोटी बनाना अशुभ
कहते हैं कि नाग पंचमी के दिन रोटी भी नहीं बनानी चाहिए. दरअसल, तवा को नाग देवता का रूप माना जाता है. इस दिन रोटी बनाना शुभ नहीं माना जाता.
कुंडली से सर्पदोष दूर
नाग पंचमी पर्व पर ऊं कुरु कुल्ले फट् स्वाहा मंत्र का जाप करना चाहिए. इसे करने से कुंडली से सर्पदोष दूर होता है.