ऐसी महिला

आचार्य चाणक्य के अनुसार दुष्ट स्वभाव की स्त्री या फिर चरित्रहीन महिला या फिर दूसरों का अपमान करने वाली स्त्री की कभी मदद ना करें.

Pragati Awasthi
Sep 04, 2023

आप पर भारी परेशानी

ऐसी किसी भी स्त्री पर की गयी आपकी दया किसी दूसरे के लिए घातक या फिर आपके ऊपर भी भारी पड़ सकती है.

सांप जैसी होती है

ऐसी स्त्री जहरीले सांप की तरह होती है जिसके स्वभाव में डसना लिखा होता है.

सिर्फ एक मतलब

ऐसी स्त्री अपने इन्ही गुणों को अपनी संतान को भी देती है, ये सिर्फ धन से मतलब रखती हैं.

फूलिश एडवाइस

आचार्य चाणक्य के अनुसार मूर्ख से दूरी ही अच्छी है, कभी भी कोई सलाह मूर्ख को नहीं देनी चाहिए.

मूर्ख से दूरी भली

एक मूर्ख कभी भी अच्छा श्रोता नहीं होता वो आपकी कही गयी हर बात को गलत ही समझेगा और आपके प्रति द्वेष की भावना लेकर बैठ जाएगा.

किसको समझा रहे हों और क्यों ?

साथ मूर्खों को समझाने में आपकी समय भी बर्बाद होगा और एनर्जी भी बेकार जाएगी, लेकिन वो टस से मस नहीं होगा.

मूर्ख रोना बहाना

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो हमेशा अपना दुखड़ा रोते रहते हैं ऐसे लोगों से दूर रहें.

मन में कुछ और

हमेशा रोते रहने वाले लोग दूसरों की खुशियों से जलते हैं और मन में बुरी भावना रखते हैं.

दूसरों के दुख पर होती हैं खुश

दरअसल ये सिर्फ दुखी होने का दिखावा करते हैं ताकि आपके आसपास नकारात्मक वातावरण हो जाए और अंदर ही अंदर इन्हे खुशी होती है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टिन नहीं करती है)

VIEW ALL

Read Next Story