राजस्थान में कई ऐसी चीजें है जो की राजस्थान की विशेष पहचान है...फिर चाहे वह अजमेर का सोहन हलवा हो या बीकानेर की नमकीन. आपको बताते हैं राजस्थान से जुड़े 10 महत्वपूर्ण फैक्ट्स
Zee Rajasthan Web Team
Jul 15, 2024
सबसे बड़ा राज्य राजस्थान
राजस्थान भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. इसका क्षेत्रफल लगभग 342,239 वर्ग किलोमीटर है.
रावण का ससुराल मंडोर
राजस्थान में एक जगह ऐसी भी है जहां दशहरे के दिन रावण का दहन नहीं होता है. ये जगह जोधपुर के मंडोर में स्थित है. रावण की पत्नी रानी मंदोदरी राजस्थान के मंडोर से बताई जाती हैं.
भानगढ़ का किला
अलवर का भानगढ़ का किला राजस्थान को दूसरे प्रदेशों से अलग बनाता है. मान्यता है कि ये किला भुतहा किला है. इसलिए इस किले रात को जाना बैन है.
राजस्थान में रेगिस्तान
राजस्थान की बात हो और रेगिस्तान का जिक्र ना हो ये गलत होगा. ऐसा कहा जाता है कि दुनिया का 9वां सबसे बड़ा उपोष्णकटिबंधीय रेगिस्तान, थार गर्व से राजस्थान में है.
हवा महल-जयपुर
जयपुर में लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हवा महल, वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है. जिसे देखने हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.
पैलेस ऑन व्हील्स
भारत की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक, पैलेस ऑन व्हील्स है. जिसकी शुरुआत साल 1982 में भारतीय रेलवे और राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से की गई.
कुलधरा गांव जैसलमेर
कुलधरा राजस्थान के जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये गांव सुनसान रहता है. हालांकि इस गांव को भी लोग भुतहा मानते हैं.
राजस्थान वीरों की भूमि
राजस्थान को वीरों की भूमि कहा जाता है, यहां चित्तौड़गढ़ और मेहरानगढ़ का किला काफी फेमस है.
बह्मा जी का मंदिर-पुष्कर
इसके अलावा राजस्थान के अजमेर में पुष्कर स्थित हैं जहां विश्व का एक मात्र बह्मा जी का मंदिर है.
झीलों की नगरी-उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है. जो की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अच्छी जगह बताई जाती है.