तेल

पितृपक्ष में तेल का दान नहीं करना चाहिए, ऐसा करने पर जीवन में कई संकटों का सामना करना पड़ता है.

Pragati Awasthi
Oct 02, 2023

तेल का दान आपको पितृदोष का भागी बना सकता है और पितरों की नाराजगी भारी पड़ती है.

कपड़ा

पितृपक्ष में कभी भी आपको अपने पुराने कपड़े दान नहीं करने चाहिए और ना ही पुराने जूते चप्पल का दान करना चाहिए

पुराने कपड़े और जूते चप्पल दान करने से राहु दोष भी लगता है और पितर भी नाराज रहते हैं.

अन्न

पितृपक्ष में किसी को भी अपना जूठा या खराब खाना दान ना करें ये पाप का भागी बना सकता है.

पितरों का श्राप

ऐसा करने पर पितरों का श्राप लग सकता है और पूजा पाठ का भी असर नहीं होता है.

बर्तन

पितृपक्ष में कभी भी लोहे के बर्तनों का दान नहीं करना चाहिए. चाहें तो आप स्टील के बर्तन दान कर सकते हैं.

काला रंग

पितृपक्ष में कभी भी काले रंग के कपड़े या सामान का दान ना करें, ये घर में गरीबी ला सकता है.

सफेद कपड़ा

पितृपक्ष में सफेद कपड़े या चीजों का दान आपको पितरों का आशीर्वाद दिला सकता है.

इनसे रखें परहेज

पितृ पक्ष में शराब, मांसाहार, के साथ साथ पान, बैंगन, प्याज, लहसुन, बासी भोजन से परहेज करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story