इस वजह से जयपुर की लाइफ लाइन हो रही शटडाउन

Aug 24, 2023

डिग्गी मोड़ के पास लीकेज

अभी बीसलपुर से जयपुर आ रही लाइन में डिग्गी मोड़ के पास लीकेज हुआ है

वाल्व सालों पुराने

बीसलपुर-जयपुर पेयजल लाइन में लगे सभी 30 वाल्व 15 साल पुराने हैं

कार्य बंद

बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना की सूरजपुरा पंपिंग स्टेशन से पंपिंग कार्य बंद रहेगा

मीटर डाउन

8 महीने में 6 बार बीसलपुर का मीटर डाउन

सप्लाई प्रभावित

बीसलपुर के मीटर डाउन से आज शाम और कल सुबह की पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी.

बदनामी

शटडाउन के नाम पर शहर में विभाग की बदनामी हो रही है

करोड़ो हो रहे खर्च

जीसीकेसी कंपनी को रखरखाव के लिए 6 करोड़ सालाना भी दिया जा रहा है

दफ्तर से ये गोल..

जनता पानी की समस्या से परेशान है,लेकिन विभाग के मुखिया चीफ इंजीनियर केडी गुप्ता मौज समय से दफ्तर नहीं पहुंचते

पेयजल संकट

अबकी बार 30 घंटे के लिए मीटर डाउन किया गया है

पानी व्यर्थ में ही बह गया

पिछले 3 माह में चौथी बार बीसलपुर पेयजल लाइन के स्काउर वाल्व में लीकेज होने के कारण लाखों लीटर पानी व्यर्थ में ही बह गया

VIEW ALL

Read Next Story