कुर्ती और कांचली

शरीर के ऊपरी हिस्से में पहना जाने वाला टॉप, जो बिना बांह का होता है. जिसके ऊपर कुर्ती पहनी जाती है.

Pragati Awasthi
Aug 25, 2023

ओढ़नी, लुगड़ी

कुर्ती, काँचली के साथ ऊपर शरीर पर पहना जाने वाला वस्त्र पोमचा, लहरिया, चुनरी, मोठड़ा, धनक या ओढ़नी कहलाता है.

घाघरा

कमर के नीचे एड़ी तक पहना जाने वाला घेरदार वस्त्र जो कलियों को जोड़कर बनाया जाता है.

बोर या रखड़ी

इसे घुंडी या बोरला भी कहा जाता है, इसे आम भाषा आप मांगटीका भी बोल सकते हैं लेकिन ये गोल होता है.

नथ

बायीं नाक में पहने जाने वाली ये नथ मोर-मोरनी की आकृति से सजी होती है.

बजंटी

सोने के मोतियों को कपड़े पर सिलकर उन मोतियों के बीच देवी देवताओं की मूर्तियाँ लगायी जाती हैं जिसे बजंटी कहते हैं.

हांसली

सोने-चाँदी से बना आभूषण जो बीच में से चौकोर और किनारों पर पतला होता है उसे हांसली कहते हैं. हांसली को खुंगाली, हंसली, हांस भी कहते हैं.

बाजूबन्द

दोनों तरफ नोक वाली चूड़ी जिस पर रेशमी रंग. बिरंगे फूं दे लटकाये जाते हैं, बाजूबन्द कहलाता है.

कातर्या

कांच की चूड़ियों को कातर्या कहते हैं. जो पहनना दुल्हन के लिए जरूरी है. साथ में बिल्लोरी यानि की सफेद रंग की चूड़ियां भी पहनी जाती है. हाथी दांत या लाख की के चूड़ों को भी बहुत शुभ माना जाता है.

तगड़ी

चांदी का बना आभूषण जो कमर में पहना जाता है. इस तगड़ी में घूघरू लगे होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story