शनिवार के दिन दो आहार

शनि के दोषों से मुक्त रहने और कृपा बनाए रखने के लिए शनिवार के दिन दो चीजों को अवश्य अपने आहार में शामिल करें.

Anuj Kumar
Oct 08, 2023

प्रत्येक शनिवार करें उपाय

प्रत्येक शनिवार को बंदरों, काली भैंस और काले घोड़े को गुड़ और काले चने खिलाएं. जीवन में शांति और खुशहाली बनी रहेगी.

भुजा बंटेगा तो शानि दोष कटेगा

अगर कोई व्यक्ति शनि ग्रह से पीड़ित है तो उसे शनिवार को भुजा गरीबों में बांटे इसके बाद खुद ग्रहण करना चाहिए.

भुंजा में कैलोरी बेहद कम

भुंजा में कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है और यह आपकी भूख को लंबे समय तक शांत रखता है.

भुंजा काटे काल

शनिवार को भुंजा खाने से आपके जीवन में आ रही बाधाओं को काटता है.

चिवड़ा चने का भुजा

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन खिचड़ी खाने से शनिदेव जहां खुश होते है. तो वहीं काले चने, चावल, चिवड़ा चने का भुजा खाना चाहिए.

शनिवार को खाएं भुंजा

शनिवार को भुंजा खाने से भी शनिदेव के प्रतिकूल प्रभाव से बचा जा सकता है.

शानि दोष से राहत

अगर कोई व्यक्ति शनि ग्रह से पीड़ित है तो उसे शनिवार को खिचड़ी गरीबों में बांटे इसके बाद खुद ग्रहण करना चाहिए. इससे शानि दोष से राहत मिलती है.

सप्ताह में एक बार खिचड़ी खाएं

खिचड़ी अगर आप इसे सप्ताह में एक बार भी खाते हैं, तो आपको पोटैशियम, मैग्नीशियम व फास्फोरस सहित कई पोषक तत्व मिलते हैं.

खिचड़ी सेहत का खजाना

खिचड़ी खाने का एक लाभ यह भी है कि इसे खाने से आपको भरपूर मात्रा में विटामिन्स व मिनरल्स मिलते हैं.

शनिदेव होते हैं खुश

शनिदेव जिस भी व्यक्ति से खुश होते हैं, उसकी दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की होती है.

शनिदेव शांत

शनिवार को खिचड़ी खाने से शनिदेव शांत रहते हैं और इससे इंसान को शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.

हर शनिवार के दिन खिचड़ी खाएं

शनिवार के दिन खिचड़ी खाने से ग्रहों की चाल सही रहती हैं. इससे आपेक जीवन में उतार चढ़ाव नहीं आता.

VIEW ALL

Read Next Story