जैकेट की सारी बटनें खोलकर हसीना ने दिखाई कातिलाना अदाएं
Sandhya Yadav
Sep 05, 2023
रियलिटी शोज से बनाई पहचान
अलग-अलग रियलिटी शोज से अपनी पहचान बनाने वाली जानी-मानी हसीना साउंडूस मौफकीर आजकल खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया में जलवे
मॉडल साउंडूस मौफकीर खतरों के खिलाड़ी में तो छाई हुई हैं, इसके साथ ही सोशल मीडिया में भी उनका जलवा छाया हुआ है.
ब्रालेस फोटोशूट वायरल
हाल ही में साउंडूस मौफकीर ने अपना एक ऐसा बोल्ड फोटोशूट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोगों के पसीने छूट गए हैं.
डेनिम लुक रखा
शेयर की गई तस्वीरों में साउंडूस मौफकीर ने डेनिम लुक रखा हुआ है. इस दौरान उन्होंने जींस और डेनिम जैकेट पहन रखी है.
लोगों की नजरें टिक गईं
लोगों के होश और उड़े जा रहे हैं, जब उन्होंने साउंडूस मौफकीर की जैकेट को खुला देखा और उन्होंने अंदर कुछ भी नहीं पहन रखा है. साउंडूस की ये फोटोस इंटरनेट पर गदर काट रही हैं.
बोल्ड अंदाज
इन तस्वीरों में साउंडूस मौफकीर का बोल्ड अंदाज देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वह इनमें बेहद कातिलाना लग रही हैं.
अलग-अलग पोज दिए
शेयर की गई तस्वीरों में साउंडूस मौफकीर को आप अलग-अलग पोज देते हुए देखेंगे.
नॉटी बलमा
हाल ही साउंडूस मौफकीर एक डांस वीडियो में नजर आई थी, इसका नाम नॉटी बलमा था. इसमें उन्होंने शरद मल्होत्रा के साथ काम किया.
कई टेलीविजन शोज में काम कर चुकी
बता दें कि साउंडूस मौफकीर बनू मैं तेरी दुल्हन, मुस्कान, नागिन 5, विद्रोही जैसे टेलीविजन शोज में काम कर चुकी हैं.
स्प्लिट्सविला 14 की विनर रह चुकी
साउंडूस मौफकीर ने दिल्ली के हामिद बार्कजी के साथ स्प्लिट्सविला 14 का रियलिटी शो जीता था. साउंडूस मौफकीर ने रोडीज में भी हिस्सा तो लिया था लेकिन वह जीत नहीं पाई थी.