बच्चों के लिए बनी हैं ये 10 फिल्में, एक बार जरूर दिखाएं

Sandhya Yadav
Nov 14, 2023

जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन

आज पूरे देश में बड़ी धूमधाम से पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको उन 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो कि बच्चों के ऊपर बनी हैं और आपको यह फिल्में अपने घर के बच्चों को दिखानी भी चाहिए.

चिल्लर पार्टी

फिल्म चिल्लर पार्टी बच्चों में काफी पॉपुलर है और इसमें बच्चों की एक गैंग दिखा की कहानी दिखाई गई है, जो की काफी मासूम है.

स्टेनले का डिब्बा

फिल्म स्टेनले का डिब्बा भी काफी पॉपुलर फिल्म है और यह चौथी क्लास के बच्चों पर फोकस की गई है.

फरारी एक सवारी

फिल्म फरारी एक सवारी में एक ऐसे बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जो की क्रिकेट स्टार बनना चाहता है.

बम बम भोले

फिल्म बम बम भोले बच्चों में काफी पॉपुलर है और इसमें एक भाई बहन के ऊपर कहानी रखी गई है.

तहान

गधे पर आधारित फिल्म तहान भी बच्चों को जरूर दिखाई जानी चाहिए.

निल बटे सन्नाटा

फिल्म निल बटे सन्नाटा मां-बेटे की जिंदगी पर आधारित फिल्म है और यह लोगों को खूब पसंद आई थी.

स्लमडॉग मिलियनेयर

बच्चों को दिखाई जाने वाली फिल्म की लिस्ट में स्लमडॉग मिलियनेयर का नाम भी शामिल है.

इकबाल

गूंगे बहरे लड़के की कहानी फिल्म इकबाल में दिखाई गई है, जो की इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देखा है.

I AM KALAM

फिल्म I AM KALAM एक टैलेंटेड बच्चे की कहानी है और यह बच्चों को खूब पसंद आएगी.

तारे ज़मीन पर

आमिर खान स्टार फिल्म तारे ज़मीन पर में दर्शील सफारी के ऊपर एक खास कहानी दिखाई गई है. यह बच्चों को जरूर दिखानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story