खेतों में किसान न लगाएं कंटीले तार, जाना पड़ सकता है जेल!

Sandhya Yadav
Sep 11, 2023

फसलों को बर्बाद करने की खबरें

अक्सर ही आपने जानवरों के द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद करने की खबरें पढ़ी या देखी होंगी.

फसल तहस-नहस कर देते

बेचारे किसान दिन-रात एक करके अपनी फसल को बड़ा करते हैं लेकिन कई बार आवारा या किसी के पास तो जानवर खेत में घुसकर सारी फसल तहस-नहस कर देते हैं.

खेतों में तारबंदी

एक समय था जब किसान तारबंदी करके जानवरों से अपने खेतों की रक्षा करते थे और अपनी फसलों को बचाते थे.

तारबंदी पर रोक

लेकिन अब कई राज्यों में ऐसा करने के लिए मनाही कर दी गई है. उत्तर प्रदेश भी इसमें शामिल है.

तारबंदी पर पाबंदी

जानवरों से फसलों को बचाने के लिए खेतों के किनारे तारबंदी पर पाबंदी लगा दी गई है.

कार्रवाई हो सकती

अगर कोई किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों के आसपास कंटीले तारों का इस्तेमाल करते भी हैं तो उन पर कार्रवाई हो सकती है.

साधारण रस्सी का ही प्रयोग

जानकारी के अनुसार, अब जानवरों को खेतों में घुसने से रोकने के लिए किसानों को साधारण रस्सी का ही प्रयोग करना होगा.

कंटीले तारों या ब्लेड न करें

अगर कोई भी शख्स खेतों के किनारे कंटीले तारों या ब्लेड आदि का इस्तेमाल करता है तो उस पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्यवाही की जा सकती है.

जुर्माना और जेल दोनों

इतना ही नहीं, ऐसा करने वाले किसानों से जुर्माना वसूला जा सकता है और उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है.

रखें ध्यान

तो अगर आप भी अपने खेतों में तारबंदी करना चाहते हैं तो कंटीले तारों के बजाय नॉर्मल रस्सी का ही इस्तेमाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story