इस वक्त मर्द चबाएं 1 लौंग, मिलेगी 4 गुना ताकत

Sneha Aggarwal
Sep 11, 2023

पेट दर्द

लौंग खाने से पेट में दर्द ठीक हो जाता है.

खांसी और सर्दी

लौंग के सेवन से खांसी और सर्दी भी ठीक हो जाती है.

रामबाण

इसके अलावा लौंग फैटी लीवर और डायबिटीज का भी रामबाण इलाज है.

लिवर

लौंग में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो लिवर के लिए काफी फायदेमंद है.

डायबिटीज

लौंग खाने से शरीर के इंसुलिन का प्रोक्शन होता है और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.

इम्यूनिटी बूस्ट

लौंग खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. 1 लौंग की कली वाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाती है.

मुंह की बदबू

जिन लोगों को मुंह की बदबू की परेशानी रहती है, उन्हें खाने के बाद एक लौंग खा लेनी चाहिए.

गले की खराश

लौंग एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होती है, जिससे गले की खराश की दिक्कत दूर हो जाती है.

स्पर्म काउंट

साथ ही लौंग पुरुष के लिए भी काफी फायदेमंद है. हर रोज 1 लौंग के सेवन से पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ने लगता है.

1 लौंग

इसके लिए पुरुष 1 लौंग को दूध में पीसकर हर रात को पीकर सोएं.

पौरुष शक्ति

दूध और लौंग का एक साथ सेवन करने से पौरुष शक्ति बढ़ाती है.

VIEW ALL

Read Next Story