सनातन धर्म में साल का पूरा 12 महीना बहुत महत्वपूर्ण रहता है. हर महीने कोई ना कोई पर्व और त्योहार मनाया जाता है.

Chanchal Kumari
Oct 04, 2023

अक्टूबर 2023 का माह शुरू हो चुका है और इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे.

अक्टूबर के महीने में प्रदोष व्रत एकादशी व्रत, पितृपक्ष से शुरु हो चुका है.

तो चलिए जानते हैं और कौन-कौन से त्योहार आनें वाले है-

6 अक्टूबर दिन शुक्रवार को श्री महालक्ष्मी व्रत समाप्त और जीवित्पुत्रिका व्रत मनाई जाईगी.

9 अक्टूबर दिन सोमवार को एकादशी श्राद्ध है.

14 अक्टूबर दिन शनिवार, सर्वपितृ अमावस्या, सूर्य ग्रहण होगा.

15 अक्टूबर दिन रविवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होगा और इस दिन महाराजा अग्रसेन जयंती मानाई जाईगी.

21 अक्टूबर दिन शनिवार को सरस्वती पूजन मानाई जाईगी.

22 अक्टूबर दिन रविवार को सरस्वती बलिदान और सरस्वती विसर्जन की जाईगी और इस दिन श्री दुर्गाष्टमी भी होगा.

24 अक्टूबर दिन मंगलवार को नवरात्रि पारणा और दुर्गा विसर्जन, विजयदशमी, बुद्ध जयंती मानाई जाईगी.

28 अक्टूबर दिन शनिवार को शरद पूर्णिमा व्रत, महर्षि वाल्मिकी जयंती, खण्डग्रास चंद्रग्रहण, कार्तिक स्नान प्रारंभ, मीराबाई जयंती, अश्विन पूर्णिमा मानाई जाईगी.

29 अक्टूबर दिन रविवार को कार्तिक मास आरंभ होगा और चंद्र ग्रहण पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story