शारदीय नवरात्र कब से होंगे शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
Zee Rajasthan Web Team
Oct 04, 2023
नवरात्र
हर साल नवरात्रि का पर्व दो बार आता है. एक चैत्र नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि जो अक्टूबर के महीने में आती है.
कब से है शुरु
शारदीय नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर से होने जा रहा है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना होती है.
मां दुर्गा की सवारी
जब भी मां दुर्गा धरती पर आती हैं तो वह अपने अलग अलग सवारी से आती हैं. मां दुर्गा का आगमन इस बार हाथी की सवारी पर हो रहा है जिसे काफी शुभ और फलदायी माना जा रहा है.
क्या है हाथी की सवारी का अर्थ
माता का हाथी पर आना बहुत ही शुभ माना जाता है. मां दुर्गा जब भी हाथी पर सवार होकर आती हैं तो वह अपने साथ खूब सारी खुशियां, ज्ञान और समृद्धि लाती हैं.
कलश स्थापना
नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त को देखते हुए कलश की स्थापना की जाती है. इसके बाद 9 दिनों तक लगातार मां दुर्गा की आराधना का पर्व मनाया जाता है.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
15 अक्तूबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक कलश स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त है. शास्त्रों के अनुसार शुभ मुहूर्त में किए जाने वाले सभी कार्य हमेशा ही सफल होते हें.
नवरात्रि 2023 की तिथियां
इस साल शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिनों की होने वाली है.
विजयदशमी
शारदीय नवरात्रि का समापन 23 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी.
मां दुर्गा की आराधना
शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है.पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.