कर्ज मुक्ति में लाभ

बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से फिटकरी को दबा दें. यह कार्य तीन दिन करें, कर्ज मुक्ति में लाभ मिलेगा.

Anuj Kumar
Sep 03, 2023

धन प्राप्ति के लिए फिटकरी

रोज रात को सोते समय अपने दांत फिटकरी से साफ करेंगे तो धन लाभ होगा. फिटकरी के पानी से स्नान भी करें.

बच्चे के कमरे में गुलाबी फिटकरी

बच्चे के कमरे या स्टडी रूम में कांच की प्लेट में एक टुकड़ा गुलाबी फिटकरी का रख दें. इससे उनका आलस दूर होकर एकाग्रता शक्ति बढ़ेगी.

गुलाबी फिटकरी का उपाय

अनिद्रा की समस्या से बचने के लिए शयनकक्ष में एक टुकड़ा गुलाबी फिटकरी का रख दें.

लाल रंग के कपड़े में फिटकरी

यदि जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो गया है, तो शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े में फिटकरी बांध कर इसे अपने हाथ में बांध लें.

बाथरूम में रखे फिटकरी

मन परेशान रहता है तो फिटकरी लेकर उसे कटोरी में डालकर बाथरूम में रख दें. यह नकारात्मक एनर्जी को खत्म करती है.

फिटकरी को उत्तर दिशा में रखें

घर में नकारात्मकता का प्रभाव कम करने के लिए, एक बड़ा टुकड़ा फिटकरी को घर के उत्तर दिशा में रखें.

बेडरूम में रखें फिटकरी

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पीपल के पत्ते पर सिन्दूर लगाकर सीधे हाथ की पहली उंगली से फिटकरी का जल छिड़कें. फिर उस पत्ते को बेडरूम में रखें.

काले कपड़े में फिटकरी

ऑफिस या व्यापार में बरकत नहीं हो रही है तो काले कपड़े में फिटकरी बांधकर दुकान या ऑफिस में रख लें.

फिटकरी और गंगाजल

फिटकरी को गंगाजल या पानी में मिलाकर घर के अंदर एक कटोरे में रखें. यह सुख-समृद्धि का वास बनाने में मदद कर सकता है.

कारोबार में कामयाबी

कारोबार से जुड़े किसी महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे हैं तो ये फिटकरी के टुकड़े अपने पास रखेंगे तो अवश्य सफलता मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story