डॉक्टर से परामर्श

अपने डॉक्टर से परामर्श लेना न भूले और अपना विशेष ध्यान दे

Zee Rajasthan Web Team
Jul 27, 2023

दिल्ली

इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत देश के लगभग सभी राज्यों में आई फ्लू (Eye Flu) ने कहर मचा रखा है

कंजंक्टिवाइटिस

इसे मेडिकल भाषा में पिंक आई इन्फेक्शन (Pink Eye) या कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) भी कहा जाता है

आई टू आई कांटेक्ट

सबसे चिंता की बात यह है कि यह आई टू आई कांटेक्ट से तेजी से फैलता है

बारिश और बाढ़

ऐसा माना जा रहा है कि बारिश और बाढ़ के बाद यह स्थिति पैदा हुई है

आई फ्लू के लक्षण

आई फ्लू के लक्षणों की बात करें, तो इस संक्रमण में मरीज की आंखें लाल हो जताई है

आंखों से लगातार पानी

आंखों से लगातार पानी और गंदगी निकलती रहती है, साथ ही आंखों में जलन, चुभन और दर्द होता है

आंखों पर सूजन

आंखों पर टी बैग का उपयोग सूजन को कम करने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है

सेलाइन वाटर

सेलाइन वाटर आई ड्रॉप्स की तरह काम करता है। यह आंखों को नैचुरली साफ करता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं

आंख पर बर्फ न लगाएं

इसके लिए एक कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर धीरे-धीरे अपनी आंखों पर लगाएं। अपनी आंख पर जोर से न दबाएं या सीधे अपनी आंख या पलक पर बर्फ न लगाएं

VIEW ALL

Read Next Story