AI की तस्वीरें

AI ने तस्वीरें जारी कर दिखाया मंगल पर मानव जीवन

Zee Rajasthan Web Team
Jul 27, 2023

दूरी

पृथ्वी से मंगल ग्रह 353.71 km की दूरी पर स्थित है

गाड़ियो की तस्वीरें

AI की तस्वीरों में दिखी मंगल ग्रह की गाड़ियो की तस्वीरें

समय

पृथ्वी से मंगल तक पहुंचने में कम से कम 8.5 महीने लगते हैं.

वायुमंडल

मंगल ग्रह पर वायुमंडल मौजूद है. इसमें सबसे ज्यादा लगभग 95 प्रतिशत कार्बन-डाई-ऑक्साइड, 2.7 प्रतिशत नाइट्रोजन, 1.6 प्रतिशत ऑर्गन और 0.13 प्रतिशत ऑक्सीजन है

इंसानों के जीवन

AI ने मंगल ग्रह पर इंसानों के जीवन की कल्पना करके तस्वीरें साझा की है

धरती की तुलना

धरती की तुलना में मंगल ग्रह लगभग इसका आधा है. जहां धरती का व्यास 7,926 मील है, मंगल का व्यास 4,220 मील है.

एक दिन

मंगल पर एक दिन (जिसे सोलर डे कहा जाता है) 24 घंटे 37 मिनट का होता है.

तापमान होता है 30 डिग्री

गर्मियों में यहाँ सबसे ज़्यादा तापमान होता है 30 डिग्री सेल्सियस और जाड़े में यह शून्य से घटकर 140 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.

दो चांद

मंगल के पास दो चांद हैं- फ़ोबोस जिसका व्यास 13.8 मील है और डेमियोस जिसका व्यास 7.8 मील है.

VIEW ALL

Read Next Story