बड़ी ही खूबसूरत दिखती थी जैसलमेर की राजकुमारी मूमल, AI ने दिखाई तस्वीरें

Sneha Aggarwal
Jul 28, 2023

हैरान

आजकल इंटरनेट पर एआई द्वारा बनाई गई फोटोज खूब धूम मचा रही हैं. इन्हें देख हर कोई हैरान रह जाता है.

AI

वहीं, इस बार AI ने राजस्थान के जैसलमेर की राजकुमारी मूमल की फोटोज दिखाई हैं.

खूबसूरत

कहा जाता है कि जैसलमेर की राजकुमारी मूमल बहुत ही खूबसूरत दिखती थी.

लौद्रवा

राजकुमारी मूमल जैसलमेर के लौद्रवा की रहने वाली थी.

इकथंभीया महल

वहीं, लौद्रवा के पास बहने वाली काक नदी के पास ही राजकुमारी मूमल का महल था, उनके महल का नाम इकथंभीया था.

मेड़ पर रहती थी राजकुमारी

राजकुमारी मूमल महल की मेड़ पर रहती थी. बता दें कि राजस्थान में छत पर बने कमरों को मेड़ी कहते हैं.

सहेली

राजकुमारी महल में की मेड़ पर अपनी सहेलियों के साथ रहती थी.

खूबसबरते के चर्चे

राजकुमारी मूमल इतनी खूबसूरती थी कि उनके चर्चे पूरे देश में होते थे.

महल के डरवाने रास्ते

राजकुमारी के पास पहुंचने के लिए महल में कई खुफिए रास्ते थे. यहां पर डरवाने जानवर रहते थे.

राजकुमारी से मिलना था मुश्किल

कहते हैं कि किसी का भी राजकुमारी से मिलना आसान नहीं था. कई राज यहां राजकुमारी से मिलने आए, लेकिन वह कभी मूमल से मिल नहीं पाए.

शीशा

लोग कहते हैं कि राजकुमारी मूमल इतनी खूबसूरत थी, कि जब वह शीशे के सामने जाती थी, तो शीशा टूट जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story