व्यक्ति की इस जन्म में अगर कोई भी इच्छा अधूरी रह जाती है तो वह मरने के बाद भी छटपटाता रहता है
Anamika Mishra
Sep 03, 2023
इच्छा
मरने वाले इंसान की अगर कोई इच्छा अधूरी रह जाती है तो उस कामना को वह अपने साथ ले जाता है.
वासना
वासना इंसान को खुशी देतीहै फिर वो घर ,पैसा ,गाड़ी ह रूतबा ,या शौर्य, लेकिन अगर कोई वासना अधूरी रह जाती है तो वह मोक्ष में रूकावट होती है
कर्म
मृत्यु के बाद हमारे जरिए किये गए कर्म हमारे साथ जाते है। जिसका हिसाब किताब से ही इंसान का हमारा अगला जन्म तय होता है
कर्ज
जिंदा रहते अगर आपने कभी भी किसी प्रकार का कर्ज लिया हो तो उसे उतार देना चाहिए, वरना मरने के बाद भी वह आपका पीछा नहीं छोड़ता.
दान - पुण्य
जीवित रहते हम जो भी दान पुण्य करते है वह सब हमारे कर्मों की पूंजी होती है, इसलिए कहा जाता है कि जब जीवन के आखिर समय हो जब दान - पुण्य आवश्य ही करने चाहिए
अगला जन्म
इन्ही पांचों वस्तुओं से ही इंसान को अगले जन्म की प्रक्रिया का चयन किया जाता है