चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद जश्न का माहौल

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल है.

लैंडिंग के बाद कई सवाल

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं.

चांद पर आता है भूकंप

जिनमें से एक सवाल ये भी है कि क्या चांद पर भूकंप आता है?

चांद पर भूकंप आता है- जवाब

आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं, बताते हैं नासा की रिसर्च क्या है?

धरती पर भूकंप आम बात

भूंकप धरती पर आना तो आम बात है.

प्लेट्स टकराने से आता है भूकंप

धरती के अंदरूनी हिस्से में जब प्लेट्स टकराती हैं तो भूंकप आता है.

चांद पर भी आता है भूकंप

भूकंप चांद पर भी आता है.

नासा की रिसर्च

नासा की एक रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है.

moonquake

चांद पर आने वाले भूकंप को moonquake कहते हैं.

moonquake के कारण

चंद्रकंप आने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं.

पिंड के टकारने से भूकंप

उल्का या किसी अन्य पिंड के टकारने से भूकंप आ सकता है.

तापीय कारण से भूकंप

तापीय कारण से भी चंद्रमा पर भूकंप आ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story