क्यों इतनी ऊंचाई पर विराजती है मां वैष्णो देवी

Anamika Mishra
Oct 22, 2023

मंदिर का निर्माण

मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण 700 साल पहले हुआ था.

भक्त श्रीधर पंडित

कहा जाता है कि 700 साल पहले वेष्णों माता ने अपने भक्त श्रीधर पंडित को सपने में दर्शन देकर उन्हें मंदिर के रास्ते के बारे में बताया था.

शक्ति पीठ

वेद पुराणो के हिसाब से ये मंदिर 108 शक्ति पीठ मे भी शामिल है।

कटरा

माता वैष्णो देवी का मंदिर, 5,200 फ़ीट की ऊंचाई पर, कटरा से लगभग 12 किलोमीटर (7.45 मील) की दूरी पर स्थित है

हनुमान

माता वैष्णो देवी के प्रहरी भगवान शंकर के अवतार हनुमान जी हैं और हनुमान जी के साथ भगवान शिव के ही अवतार भैरव बाबा भी हैं।

प्रश्न

प्रश्न यह उठता है कि आखिर इतनी ऊंचाई पर माता त्रिकूटा रहती क्यों है.

जवाब

जिसका जवाब है कि साधना के लिए एकांत की जरूरत होती है, इसलिए माता को साधना के लिए सबसे ऊंचे पहाड़ कापर रहना रास आया.

VIEW ALL

Read Next Story