कभी ना पहनें गलत साइज की ब्रा, शरीर को होते हैं भारी नुकसान

Sneha Aggarwal
Sep 17, 2023

पीठ दर्द और स्किन की परेशानी

महिलाओं में सबसे ज्यादा पीठ दर्द और स्किन की परेशानी देखने को मिलती हैं.

गलत साइज की ब्रा

इसकी वजह बुरी लाइफस्टाइल के साथ गलत साइज की ब्रा पहनना भी है.

असर

ब्रेस्ट की साइज के हिसाब से ब्रा ना पहनने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

कंधे और गर्दन में दर्द

टाइट और गलत साइज की ब्रा पहनने से कंधे और गर्दन पर दबाव पड़ता है. इसकी वजह से दर्द हो जाता है.

ब्रेस्ट पर दबाव

गलत साइज की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट पर दबाव पड़ने लगता है. साथ ही हेवी ब्रेस्ट की वजह से महिलाएं झुक जाती है.

रीढ़ की हड्डी

इसके कारण महिलाओं की रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है, जिससे पीठ दर्द होने लगती है.

फुंसी या रैशेज

गलत साइज यानी ढीली या टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट के आसपास फुंसी या रैशेज होने लगते हैं. इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है.

गले और ब्रेस्ट में सूजन

गलत साइज की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. साथ ही इससे ब्रेस्ट की शेप में बदलाव, गले और ब्रेस्ट में सूजन आ सकती है.

सिर दर्द

गलत साइज की ब्रा पहनने से गर्दन और कमर की मसल्स को सपोर्ट नहीं मिल पाता है. इससे आपके कंधे के दर्द का असर सीधा सिर पर होता है.

ब्लड सर्कुलेशन

गलत साइज की ब्रा पहनने से ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है. इससे मसल्स सिकुड़ने लगती है, जिससे ब्रेस्ट को नुकसान होता है.

सांस लेने में परेशानी

जो महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं, उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है. साथ ही इससे घुटन भी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story