घर में मौजूद इन नेचुरल चीजों से फ्रिजी और रूखे बालों को बनाएं सॉफ्ट और सिल्की
Zee Rajasthan Web Team
Oct 06, 2023
खूबसूरत बाल
हर कोई चाहता है की उनके बाल लम्बे, खूबसूरत और सिल्की सॉफ्ट हो लेकिन आज कल की लाइफस्टाइल के बीच ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है.
फ्रिज फ्री हेयर
खूबसूरत, सुलझे और फ्रिज फ्री बालों के लिए घर में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करें.
नारियल तेल
बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए नारियल का तेल सबसे ज्यादा कारगर होता है.
फायदे
नारियल के तेल के इस्तेमाल से आपके बालों में नमी वापस आती है और धूप से डैमेज बाल भी रिपेयर होते हैं.
दही और जैतून का तेल
आधे कप दही में 2 चम्मच दही मिला लें. इस पेस्ट को आप बालों में 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाएं. इसके बाद इसे धो लें.
एगव्हाइट
बालों में पोषण लौटने के लिए एग्गवाइट का इस्तेमाल करें. इसे सीधे अपने बालों पर लगा लें और 20 से 25 मिनट बाद इसे धो लें.
केले का पेस्ट
केले को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों पर करीबन एक घंटे के लिए लगा लें. इसके बाद अपने बालों को गर्म पानी से धो लें.
गर्म तेल से मसाज करें
सुपर सॉफ्ट और सिल्की बालों के लिए नियमित रूप से हफ्ते में 2 बार गर्म तेल से अपने सर की मालिश करें.
ठंडे पानी से करें हेयर वॉश
बालों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.