क्या बियर पीने से निकल आता है पेट, जानें सच्चाई

Sandhya Yadav
Oct 06, 2023

बियर बनी शौक

जिस तरह से आजकल लोग चाय-कॉफी पीना पसंद करते हैं, इसी तरह से बियर भी कई लोगों ने पीना शुरू कर दिया है.

सालाना खपत

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बियर की पर-कैपिटा खपत करीब 2 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति साल है.

पीयर प्रेशर की वजह से पीने लगते

कई लोग तो शौक की वजह से बियर पीते हैं लेकिन कई लोग पीयर प्रेशर की वजह से इसे पीना शुरू कर देते हैं.

बियर पीने से पेट निकलता

हैरानी की बात तो यह है कि बियर को पीने वाले लोग अलग-अलग तरीके के दावे करते हैं. उनमें से एक दावा यह भी है कि बियर पीने से पेट निकलने लगता है.

वजन बढ़ता

कुछ लोग दावा करते हैं कि बियर में काफी ज्यादा कैलोरी होती है, जिसकी वजह से जो लोग इसका नियमित सेवन करते हैं, उनका पेट निकल आता है. साथ ही वजन भी बढ़ जाता है.

बियर बेली

टेक्निकल भाषा में कहें तो इस तरह से पेट निकलने को 'बियर बेली' भी कहते हैं लेकिन बता दें कि यह सच नहीं है.

अपेक्षाकृत कम कैलोरीज

अन्य ड्रिंक ऑरेंज जूस, एप्पल जूस, रेड वाइन और दूध आदि से तुलना की जाए तो बियर में अपेक्षाकृत कम कैलोरीज होती हैं.

वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार

दरअसल बियर पीने की वजह से एक पूरी प्रक्रिया वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती है.

लोगों का पेट निकल आता

बियर पीने से भूख बढ़ती है. इसके बाद लोग अपनी पसंदीदा चीजों को खूब खाते हैं और इस वजह से लोगों का पेट निकल आता है.

कैसे बढ़ता वजन

मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब लोग अल्कोहल पीते हैं तो उसके बाद शरीर के फैट के बजाय शराब को पचाने की कोशिश करता है. इसकी वजह से वजन बढ़ जाता है.

शराब का सेवन हानिकारक

इस खबर में दी गई जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से है. खबर का मकसद किसी भी तरह से शराब के सेवन को बढ़ावा देना बिल्कुल भी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story