लहसुन

नवरात्रि पर लहसुन को अपने किचन से बाहर करें. हिंदू धर्म में लहसुन को सात्विक की श्रेणी में नहीं रखा जाता है.

Pragati Awasthi
Oct 06, 2023

अशुभ

इसलिए नवरात्रि के 9 दिनों तक लहसुन से दूर बना कर रखें तो शुभ रहेगा.

प्याज

हमारे पुराणों में सिर्फ लहसुन ही नहीं बल्कि प्याज को भी तामसिक और राजसिक कहा गया है.

राक्षसी प्रवृत्ति

जिनको खाने से अज्ञानता और राक्षसी प्रवृत्ति बढ़ती है, इसलिए खासतौर पर नवरात्रि में प्याज लहसुन नहीं खाया जाता है.

खंडित मूर्ति

नवरात्रि से पहले ही भगवान की अगर कोई खंडित मूर्ति हो तो उसे किसी नदी या जल स्त्रोत में प्रवाहित कर दें.

पुराने जूते-चप्पल

अगर आपके पास बेकार के जूते चप्पल बहुत सालों से रखें है, तो ये सभी समय होगा. नवरात्रि से पहले ही इनकों निकाल फेंके. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा को लाते हैं

बंद घड़ी

घर में रखी बंद घड़ी भी वास्तु के अनुसार बहुत अशुभ है, नवरात्रि में जब शुभता को घर लाने का समय है, तब बंद घड़ी को या तो ठीक करा दें या फिर बाहर फेंक दें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story