पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म कब और कहां हुआ था

Aman Singh
May 09, 2024

क्या है केसरी नंदन से जुड़ा इतिहास जानें

हनुमान जी का जन्म नासिक के पास अंजनेरी में हुआ था

अंजनेरी, नासिक-त्र्यंबकेश्वर के पहाड़ों में बने किले में से एक है.

इस गांव का नाम अंजनेरी इसलिए पड़ा क्योंकि गांव से सटे पहाड़ पर हनुमान जी की मां अंजनी का निवास था

अंजनगढ़ नाम के इसी पहाड़ पर मौजूद एक गुफा में हनुमान जी का जन्म हुआ था

माना जाता है कि इस गुफा की लंबाई 1500 फुट से ज्यादा है

मान्यता है कि किष्किंधा नगरी में ही हनुमान जी का जन्म हुआ था और वह सुग्रीव के सहयोगी थे

यहां पर्वत पर स्थित मंदिर में अंजनी माता की मूर्ति है

इस ऐतिहासिक जगह के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं

VIEW ALL

Read Next Story